ट्रेनिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए, लिंक पर क्लिक करें:

परिचय

आजीविका ब्यूरो प्रवासी मजदूरों के साथ काम करने वाली स्वैच्छिक संस्था है। संस्था का कार्यक्षेत्र दक्षिणी राजस्थान प्रवास की बहुलता वाले क्षेत्रों में से एक है।

आजीविका ब्यूरो द्वारा हुनर संवर्धन के उद्देश्य से स्टेप एकेडमी (STEP Academy) की स्थापना की गई। स्टेप एकेडमी नये कुशल कार्यों में प्रशिक्षण प्रदान करती है। प्रशिक्षणों के माध्यम से स्टेप एकेडमी का प्रयास रहता है कि रोजगार एवं स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया जाए जो कि युवाओं को आत्मनिर्भर बना सकें।

इन प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि युवा प्रशिक्षण लेने के बाद कुशल कारीगर बन सके। स्टेप एकेडमी द्वारा विभिन्न स्किल जैसे – बिजली फिटींग, कमर्शियल टेलरिंग, इंजिनियरिंग क्षेत्र के काम मोबाईल रिपेयरिंग, मोटर वाइडिंग, ए.सी. फ्रिज रिपेयरिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर, टूव्हीलर मेकेनिक, फोर्मल सेक्टर की स्किल रिटेल एण्ड सेल्स, टेली एकाउंटींग, बैंकिंग एण्ड फाईनेंस, होटल एण्ड होस्पिटीलिटी, GDA, आदि अनेक व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जाता है।
ट्रेनिंग फोरमेट समयावधि फीस योग्यता प्रशिक्षण के फायदे
हुनर एक माह 1000रू 18 वर्ष से अधिक
  • स्वरोजगार स्थापित
  • टूलकिट
  • स्किल्ड वर्क
  • सर्टीफिकेशन
उन्नति 15 दिन 500रू
  • वर्तमान में संबंधित स्किल में कार्यरत युवा
  • या
  • पूर्व प्रशिक्षणार्थी
काम में एडवांस तकनीकी ज्ञान
विशेष (प्लेसमेंट रेडिनेस प्रोग्राम) 5 दिन निःशुल्क
  • 18 वर्ष से अधिक
  • 10वीं से ज्यादा पढे़-लिखे युवा
  • जॉब के लिए आवश्यक स्किल की जानकारी और उसके बाद
  • सीधी नियुक्ति
प्रशिक्षण
पुरुष व महिला दोनों के लिए
  • नल फिटिंग
  • हाउस वाइरिंग
  • मेसन – चिनाई कार्य
  • मार्बल एवं टाइल फिटिंग
  • पैंट एवं वार्निश
  • बार – बेन्डिंग (सेट्र्रिंग)
  • मोटर रिवाईडिंग
  • मोबाइल फोन रिपेयरिंग
  • टू-व्हीलर मैकेनिक
  • पावर सप्लाई
  • ए.सी. कूलर व रेफ्रीजरेटर रिपेयरिंग
  • हेण्डपम्प मिस्री
  • कॉमर्शियल टेलरिंग
  • कम्प्युटर हार्डवेयर एंड ट्रबलशूटिंग
  • टैलि एकाउंटिंग
  • जनरल ड्यूटी एसिसटेंट (GDA)
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • फ़ाइनेंस एक्जीक्यूटिव
  • रिटेल एंड सेल्स
संपर्क करे
Address/पता Contact Number/फ़ोन नंबर
उदयपुर स्टेप एकेडेमी, गट्टानी रिसर्च सेंटर, न्यू कृष्णपुरा, पुला, आर. के. सर्किल, 100 फ़ीट रोड की ओर, उदयपुर अजय/ जाहिद : 9001896094/ 9660786901
अहमदाबाद श्रमिक सहायता एवं सन्दर्भ केंद्र, डी-328, सुमेल- 11, नमस्ते सर्किल, शाहीबाग, अहमदाबाद – 380004 प्रवीण बाला : 8264136795
बांसवाड़ा म. न. 44, सत्यम नगर, लोधा जी. एस. एस के सामने, डूंगरपुर रोड, बांसवाड़ा, राजस्थान राजेंद्र : 8320181130
बरवाड़ा ढूंढी रोड, बरवाड़ा (गोगुंदा) विनोद : 9929446545
डूंगरपुर बड़ोदा ग्रामीण बैंक के पास, गांधी आश्रम, डूंगरपुर लोकेश : 8209965416 / 7073478471
गोगुन्दा श्रमिक सहायता एवं संदर्भ केंद्र, पंचायत समिति के सामने, कृषि विभाग के पास, तहसील- गोगुन्दा , जिला- उदयपुर, राजस्थान रूपलाल : 8003721381
जोधपुर 2/1309, सेक्टर-2 , मारवाड़ स्वीट्स के पास, महिला थाना के पीछे, कुड़ी भगतासनी, हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर, राजस्थान दुर्गाराम: 9828638397
पिंडवाड़ा हाउसिंग बोर्ड, पिंडवाड़ा, सिरोही सवाराम : 8107924272
प्रतापगढ़ सन सिटी कॉलोनी, पुराने RTO ऑफिस के पीछे, उदयपुर रोड, प्रतापगढ़ दिलीप : 9799900738
साबला बेनेश्वर रोड, पुलिस थाना के पास, साबला, डूंगरपुर कपिल : 9427969685
सलूम्बर श्रमिक सहायता एवं संदर्भ केंद्र, SBI बैंक के पीछे, माना की हेर, सलूम्बर, उदयपुर राजेंद्र : 9610624544
सायरा श्रमिक सहायता एवं संदर्भ केंद्र, हुकसा हवेली, माजीसा मंदिर के पास, भानपुरा रोड, सायरा फारुख : 9983191682
राजसमंद जल चक्की चौराहा, IDBI बैंक के ऊपर, राजसमंद संगीता : 8955815149
भीलवाड़ा 2nd फ्लोर, जयपुर टावर, सांगानेरी गेट के सामने, भीलवाड़ा सुनीता : 8619956961
चित्तौड़गढ़ 70, किदवाई नगर, सरकारी स्कूल के पास, चित्तौड़गढ़ संगीता : 8955815149
मावली स्टेप एकेडेमी, नवोदय स्कूल के पास, रायका होटल के सामने, मावली बृजेन्द्र : 7357270282
इन् केन्द्रो के अलावा नीचे दिए गए सहयोगी संस्थान द्वारा अजमेर, निम्बाहेड़ा और अहमदाबाद में भी प्रशिक्षण दिलवाये जाते है|
ट्रेनिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए, लिंक पर क्लिक करें:

Connect With us

Instagram || Facebook || Website || Phone: +91-7023666094
: Rs
“ONLY FOR INDIAN DONORS”